भीड़ भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े महिला के साथ गहनों की ठगी, आरोपी हुआ फरार

Spread the love

भीड़ भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े महिला के साथ गहनों की ठगी, आरोपी हुआ फरार

भिवंडी – भिवंडी शहर में महिलाओं के साथ ठगी हुआ चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी तरह शहर के भीड़ भाड़ वाली बाजार पेठ क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर बुक करके सब्जी खरीदने गई महिला के साथ दो अज्ञात लोगों ने झांसा देकर उसके दो तोले सोने की चैन व दों कर्णफूल की ठगी कर दो आरोपी हो गए। पीड़िता महिला की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घूंघट नगर निवासी विजयलक्ष्मी मदनलाल गुप्ता 60 सुबह करीब 11:00 अपने घर से निकलकर बाजार पेठ स्थित नवी चाल स्थित गैस एजेंसी में अपने घर के लिए गैस सिलेंडर बुक कराने गई थी, उसके उपरांत वह सब्जी भाजी खरीदने के लिए पास के मार्केट में गई। उसी समय दो अज्ञात लोग उनके पास आए और उनसे कहा कि सेठानी के लड़के का बर्थडे मनाया जा रहा है उसमें 2000 रुपये नगद, साड़ी और चप्पल भेंट दी जा रही है, आप भी चल कर उसमें से उपहार ले लो। इस तरह बहला फुसलाकर दोनों ठग पास की गली में मीनाताई ठाकरे हाल के सामने एक दुकान के पास ले गए और उन्हें वहां बिठा दिया साथ में उनके हाथ में कुछ थैली पकड़ा दी, जिसमें ग्लूकोज के बिस्किट थे। उसके बाद उन ठगों ने कहा कि आप अपने गहने उतारकर थैली में रख लीजिए उन्होंने अपने गहने उतार कर थैली में रख दिए उसके उपरांत दोनों ठगों ने कहा कि आप बैठो और मैं थैली बांध कर देता हूं, अभी सेठानी आने वाली है कह कर दोनों ठग वहां से हाथ की सफाई कर उनके गहने वाली थैली लेकर फरार हो गए। शिकायत कर्ता विजयलक्ष्मी गुप्ता के अनुसार वह 10 से 15 मिनट तक बेहोशी की हालत में रही, जब उन्हें होश आया तो उन्हें अपने साथ गहनों की ठगी का एहसास हुआ। उसके उपरांत उन्होंने अपने लड़के के साथ निजामपुर पुलिस स्टेशन में जाकर अपने साथ की गई दो तोले सोने की चेन और दो कर्णफूल की ठगी करने का मामला दर्ज कराया। निजामपुर पुलिस ने भा दं सं की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों अज्ञात ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon