ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त विवाहित महिला ने की आत्महत्या
पति सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज
भिवंडी – तालुका के कोनगांव इलाके में स्थित ठाकराचा पाड़ा में एक विवाहित महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी से झूलकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने पति सहित 7 लोगों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित पिंपलगांव निवासी कैलाश आत्माराम भोईर ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया है कि कविता परिमल ठाकुर की शादी ठाकराचापाडा के रहने वाले परिमल एकनाथ ठाकुर से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से कविता को उसके ससुराल में प्रतिदिन उसके पति,सांस,ससुर आदि लोगों द्वारा किसी न किसी बात को लेकर ताने, गाली-गलौज किया जाता था। साथ ही छोटी छोटी बात पर कविता के साथ मारपीट किए जाने के साथ उसे जलील व प्रताडित किया जाता था जिससे तंग आकर कविता ने अपने घर की रसोई में लोहे की रॉड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोनगांव पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उपरोक्त कारणों से आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने को लेकर पति परिमल एकनाथ ठाकुर सहित ससुराल के 7 लोगों पर भा.द.सं की धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एन.एस.वाडकर कर रहे हैं।