देशी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेश पर भिवंडी में अवैध हथियारों की धरपकड़ शुरू
भिवंडी – मनपा के आगामी चुनाव के मद्देनजर शहर में अबैध हथियारों की धरपकड़ पुलिस ने शुरू की है। जिसके तहत नारपोली पुलिस ने दापोड़ा पाइप लाइन के पास से एक व्यक्ति को शक के आधार पर गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस बरामद किया है।अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियारों का तस्कर उक्त हथियार कहां से लाया था तथा इसका इस्तेमाल कहां किए जाने वाला था?
पुलिस के अनुसार आगामी कुछ महीनों के बाद लोकसभा, मनपा सहित कई सार्वजनिक चुनाव होने वाला है।जिसके मद्देनजर डीसीपी नवनाथ ढवले ने अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ करवाई करने का आदेश दिया है। जिसके तहत नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत ने पुलिस की कई टीम बनाकर अवैध शस्त्र रखने वालों की खोजबीन शुरू किया है। इसी के तहत नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस शिपाई जनार्दन बांगर ने दापोडा रोड पर स्थित सागर कांप्लेक्स के पास पाइप लाइन से नौ जनवरी की रात 7.45 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा और उसकी छानबीन करने पर उसके पास एक देशी बनावटी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसकी कीमत 30 हजार रुपया बताई गई है। गिरफ्तार का नाम राम अशीष जनार्दन पटेल (32) है। जो गोवा गांव में स्थित दादा पाटील के बिल्डिंग में रहता है। जबकि वह यूपी के बलिया जिले के गाजियापुर गांव का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध में नारपोली पुलिस ने शस्त्र अधिनियम व मुंबई पुलिस कायदा कालम के तहत गुनाह दर्ज़ किया गया है। इस केस की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहें है।