बहू ने दर्ज कराया सास सहित दो पर चोरी का मामला; दो लाख के गहने चुराने का आरोप
भिवंडी – सास बहु के रिश्ते को तार तार करने वाला मामला उजागर हुआ है। स्थानीय टेमघर इलाके में रहने वाली एक महिला ने साथ में रहने वाली अपनी ही सास पर 2 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए अपनी सास सहित दो महिलाओ पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में चोरी का केस भी दर्ज कराया है। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी कल्याण रोड पर साईबाबा मंदिर के सामने स्थित साई पनास बिल्डिंग में 11 वे महले पर वैशाली राजेश कुंभार रहती है और वह आर्किटेक कंसल्टिंग का काम करती है।जिसने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में 9 जनवरी की शाम में शिकायत दर्ज कराया है कि उसने अपने बेड रूम में ढाई लाख रुपया कैस रखा था। जिसमे से 1नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे से 8 नवंबर 2023 को सुबह 10.30 के बीच 2 लाख रुपया गायब हो गया।महिला ने शिकायत में बताया है कि चोरी गया रुपया उसकी सास और उसकी एक सहेली ने मिलकर चुराया है।महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके साथ रहने वाली उसकी सास सरोज हरिश्चंद कुंभार (70) व उसकी सहेली एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती पर आईपीसी की धारा 380 व 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की तफ्सीस में जुट गई है। केस की जांच पीएसआई अरुण घोलप कर रहे है।