डोंबिवली पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
एक घर से चुराए थे सोने-चांदी के आभूषण
आकीब शेख
डोंबिवली – आयरेगांव के एक घर से सोने और चांदी के आभूषण चोरी करने के आरोप में डोंबिवली पुलिस ने आकाश केदारे नामक 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर 1 लाख 10 हजार 500 रुपये मूल्य का चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले डोंबिवली पूर्व के आयरेगांव की ज्योति नगर झुग्गी बस्ती में पानी की टंकी के पास स्थित एक मकान से सोना और चांदी के आभूषण चोरी किए जाने की शिकायत डोंबिवली पुलिस को मिली थी। डोंबिवली पुलिस थाने के इंचार्ज नितिन गीते के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सानप, पुलिस हवलदार वाघ, पुलिस हवलदार सरनाईक एवं उनकी टीम मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस की टीम को आरोपी के विषय में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसी बस्ती के रहने वाले आकाश केदारे को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी के कब्जे से सोने के झुमके, सोने की चैन, चांदी की पायल आदि वस्तुएं बरामद कर ली गई है।