मानपाड़ा पुलिस ने रसीला बार पर मारा छापा
दो दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली की मानपाडा पुलिस ने बुधवार की रात रसीला रेस्टोरेंट और बार पर छापा मार कर दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। छापेमारी में पुलिस ने बार के मालिक, मैनेजर, वेटर, ग्राहक और दस महिलाओं को हिरासत में लिया। आपको बतादें कि आजकल ऑरकेस्ट्रा के नाम पर रेस्टोरेंट और बार में लड़कियों से अश्लील नृत्य करवाया जाता है। इसी सिलसिले में बुधवार की रात करीबन 9:30 बजे मानपाडा पुलिस की टीम ने सोनारपाड़ा स्थित रसीला बार एंड रेस्टोरेंट पर रेड की। कार्रवाई के दौरान बार में मौजूद लड़कियां छोटे-छोटे कपड़े पहन कर ग्राहकों के साथ अश्लील डांस करते हुए पाई गई। इसके बाद पुलिस की टीम ने बार चालक सुनील शेट्टी, मैनेजर संतोष शेट्टी, ऑपरेटर सुखदेव पंडित, बार का वेटर विश्वनाथ शेट्टी, निंगे गौड़ा, दिनराज सालियन, दस लड़कियां और दस ग्राहकों को मिलाकर दो दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।