अज्ञात फोन कॉल ने महिला को लगाया 88 हजार का चूना
लिंक पर क्लिक करते ही बैंक से कट गए 88 हजार 500 रुपये
कोलसेवाड़ी थाने में अज्ञात धोखेबाज पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
आकीब शेख
कल्याण – घाटकोपर से अंधेरी मेट्रो की यात्रा के दौरान कल्याण की रहने वाली एक महिला ऑनलाईन फ्रॉड का शिकार हो गई। एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आने के बाद सामने वाले शख्स की बताई हुई लिंक पर क्लिक करते ही महिला के बैंक अकाउंट से 88 हजार रुपये कट गए। बैंक में पूछताछ करने के बाद महिला ने कल्याण के कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस अज्ञात धोखेबाज की तलाश कर रही है। घटना 18 सितंबर की है जब कल्याण पूर्व में कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र के चिंचपाडा की रहने वाली 28 वर्षीय नीलम दुबे नामक महिला घाटकोपर से अंधेरी तक मुंबई मेट्रो से सफर कर रही थी। सफर के दौरान नीलम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। अज्ञात व्यक्ति की भेजी हुई लिंक पर नीलम ने जैसे ही क्लिक किया तो उनके बैंक अकाउंट से 39 हजार रुपये कट हो गए, और कुछ देर बाद 49 हजार 500 रुपये कट गए। चंद मिनटों में नीलम को कुल 88 हजार 500 रुपये का चूना लग गया। बैंक अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज मोबाइल पर देखकर नीलम दुबे परेशान हो गई। वह अगले ही दिन अपने बैंक पहुंची और बैंक में पूछताछ करने के बाद आखिर उन्होंने कल्याण के कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में अज्ञात धोखेबाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और नीलम को जिस नंबर से धोखेबाज का फोन आया था, उस नंबर के जरिए पुलिस अज्ञात की तलाश करने में जुटी हुई है।