कुख्यात अपराधी एक साल के लिए पुणे के येरवडा जेल में स्थानबद्ध
महात्मा फुले पुलिस ने की एमपीडीए के तहत कार्रवाई
अपराधी पर संगीन मुकदमे है दर्ज
कल्याण – हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने, मारपीट और गुंडागर्दी करने जैसे संगीन आरोपों में लिप्त एक कुख्यात अपराधी को महात्मा फुले पुलिस ने एक साल के लिए पुणे के येरवडा जेल में स्थानबद्ध कर दिया है। अपराधी का नाम साजिद उर्फ शानू मोहम्मद अकील शेख (25) है जो कल्याण पश्चिम के बेतुरकरपाड़ा का रहने वाला है। महात्मा फुले थाने के इंचार्ज अशोक होनमाने के अनुसार पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सामाजिक शांतता बिगाड़ने एवं दहशत फैलाने वाले सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उसी के तहत महात्मा फुले पुलिस ने कुख्यात अपराधी साजिद उर्फ सानू शेख को स्थानबद्ध करने का प्रस्ताव ठाणे पुलिस आयुक्त को भेजा था। अभियुक्त का क्रिमिनल रिकॉर्ड देखते हुए प्रस्ताव मंजूर होने के बाद महात्मा फुले पुलिस ने एमपीडीए के तहत कार्रवाई करते हुए साजिद उर्फ शानू शेख को एक साल के लिए पुणे के येरवडा जेल में स्थानबद्ध कर दिया है।