17 वर्षीय नाबालिग युवक की हत्या से सनसनी
अपहरण के बाद सुनसान जगह पर ले जाकर बुरी तरह पीटा
उपचार के दौरान समीर लोखंडे की मौत
स्कूटी नाली में फेकने को लेकर हुआ था विवाद
कल्याण – कल्याण पूर्व में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक का अपहरण करने के बाद 5 से 6 लोगों की टोली ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। महज एक स्कूटी नाली में फेके जाने के शक में आरोपियों ने समीर लोखंडे को इतनी बुरी तरह से पीटा की अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। उधर एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला अभी ताजा ही था कि एक और हत्याकांड से शहर के नागरिकों में दहशत का वातावरण छाया हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के खडेगोलवली में एक स्कूटी नाली में फेंके जाने को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था। आरोपियों को शक था कि मृतक समीर लोखंडे ने ही स्कूटी की तोड़फोड़ कर नाली में फेंक दिया। इसी शक की बिना पर आरोपियों ने समीर का अपहरण किया। कैलाशनगर से उठाकर उसे खडेगोलवली के गार्डन में ले गए और बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई की। आरोपियों ने जमकर लात-घूंसे बरसाने के बाद सिर में पत्थर मारकर समीर को लहूलुहान कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही कोलसेवाड़ी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपी वहां से भाग निकले लेकिन एक आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया। वहीं पुलिसकर्मियो ने जख्मी समीर को बचाकर पुलिस स्टेशन ले आए फिर अस्पताल रवाना किया। सिर में गहरी चोट लगने से उपचार के दौरान समीर की मौत हो गई। इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्जकर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कुछ नाबालिग युवकों का भी समावेश है।
परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वहीं मृतक की मां ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।