राज ठाकरे अच्छे एंटरटेनर, उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। कल्याण में बोली उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे
चिंचपाड़ा में वैशाली दरेकर के प्रचार के लिए ठाकरे गुट की बैठक
आकीब शेख
कल्याण – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनकी उद्धव ठाकरे से कोई दुश्मनी नहीं है, जरूरत पड़ने पर उद्धव ठाकरे की मदद के लिए मैं सबसे आगे रहूंगा। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद शिवसेना ठाकरे गुट के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। रविवार को कल्याण लोकसभा के दौरे पर आई ठाकरे गुट की महिला उपनेता सुषमा अंधारे ने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए उनकी आलोचना की और कहा कि दो चरणों में हुए मतदान के बाद बीजेपी को यह एहसास हो गया है कि महाराष्ट्र में उनकी जीत मुश्किल है, इसलिए उद्धव जी का गुडविल शेयर करने की होड़ में मोदी जी ने यह बयान दिया है। अंधारे ने आगे कहा कि मैं पूछना चाहती हूं यदि मोदी जी उद्धव साहब के साथ मित्रता निभाने के लिए इच्छुक है, तो जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए बीमार थे व एक कठिन दौर से गुजर रहे थे तब उनकी पीठ के पीछे बीजेपी ने महाराष्ट्र में इतनी गंदी सियासत क्यों की। बीजेपी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर जो षड्यंत्र रचा उसके बारे में मोदी जी की क्या राय है ? हम सुनना चाहते हैं। बतादें कि कल्याण लोकसभा से महाविकास आघाड़ी की प्रत्याशी वैशाली दरेकर-राणे के प्रचार के लिए कल्याण पूर्व के चिंचपाडा में शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सुषमा अंधारे प्रमुख रूप से उपस्थित थी। इस बैठक में उद्धव गुट के नेता गुरुनाथ खोत, उप जिला प्रमुख हर्षवर्धन पलांडे, धनंजय बोडारे, शहर प्रमुख शरद पाटिल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सचिन पोटे, आप पार्टी के शहर अध्यक्ष धनंजय जोगदंड, आरपीआई निकालजे गुट के जिलाध्यक्ष धर्मा वक्ते , कांग्रेस के शकील खान इत्यादि इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
राज ठाकरे एक अच्छे इंटरनेर-
एक सवाल के जवाब में सुषमा अंधारे ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। अंधारे ने कहा कि राज ठाकरे की किसी भी टिप्पणी को हम गंभीरता से नहीं लेते। राज ठाकरे एक अच्छे इंटरनेर एवं परफ़ॉर्मर है। वह लोगों को अच्छा एंटरटेन करते हैं लोगों की खूब तालियां बटोरेंगे।