रेल यात्रियों को लूटने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार
आकीब शेख
कल्याण – मुंबई रेलवे की अपराध शाखा ने यात्रियों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी तमिलनाडु राज्य के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो मुंबई और उपनगरों में रेल यात्रियों के मोबाइल और अन्य कीमती वस्तुएं चोरी किया करते थे। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए रेलवे अपराध शाखा के इंचार्ज अरशुद्दीन शेख ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कल्याण, डोंबिवली, बदलापुर, टिटवाला के बीच रेलवे यात्रियों के साथ चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर रेलवे अपराध शाखा की टीम ने चोरों को पकड़ने की योजना बनाई। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सत्यराज ओनथुरगा (26), कृष्णा गणेश (27), शक्तिवेल अवालूडन (27) और गणेश सेवलम (24) है। सभी तमिलनाडु राज्य के वेल्लूर के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप सहित 2 लाख 7 हजार 989 रुपये का माल बरामद किया एवं 12 आपराधिक मामलों का खुलासा किया है।