कल्याण लोकसभा सीट को लेकर सहयोगी दलों में आरोप-प्रत्यारोप
गणपत गायकवाड समर्थकों ने किया श्रीकांत शिंदे का विरोध
सांसद श्रीकांत शिंदे ने किया पलटवार
आकीब शेख
कल्याण – बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुती राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 45 प्लस के मिशन के तहत काम कर रही है। लेकिन सीट बंटवारे को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना का आपसी विवाद भी खुलकर सामने आने लगा है। इसी कड़ी में कल्याण लोकसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद श्रीकांत शिंदे का काम करने से इनकार कर दिया है। बतादें कि भाजपा विधायक गणपत गायकवाड द्वारा पुलिस थाने में की गई फायरिंग के बाद से भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं में तनातनी बढ़ती ही जा रही। शुक्रवार को भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के कार्यालय में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे व श्रीकांत शिंदे का विरोध करते हुए चुनाव में प्रचार नहीं करने का निर्णय लिया है। कल्याण लोकसभा में बीजेपी के प्रत्याशी को मौका दिया जाए अन्यथा शिवसेना का काम नहीं करेंगे ऐसी घोषणा गणपत गायकवाड के समर्थकों ने की। हालांकि गायकवाड समर्थकों के विरोध के बावजूद आज श्रीकांत शिंदे को महायुती की उम्मीदवारी घोषित की गई है।
आपराधिक प्रवृत्ति के लोग महायुती में डाल रहे दरार-
विधायक गायकवाड समर्थकों के हंगामे के बाद सांसद श्रीकांत शिंदे ने भी पलटवार किया है। शिंदे ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग महायुती के आपसी रिश्ते खराब कर रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें समझबूझ देने की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं ने हंगामा क्यों किया यह उन्हें ही पता। उन्होंने आगे कहा कि कल्याण पूर्व में विकासकाम नहीं हुआ है शायद इस वजह से विधायक के समर्थक बौखलाए हुए हैं। महायुती के लिए वातावरण अच्छा हो इस मकसद से सभी ने प्रयास करना चाहिए
जमानत मिलेगी यह विधायक समर्थकों का भ्रम-
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद शिवसेना शिंदे गुट भी अक्रामक हो गया है। शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल लांडगे ने गणपत गायकवाड समर्थकों को करारा जवाब दिया है। लांडगे ने दावा किया कि गणपत गायकवाड़ के समर्थन में नारेबाज़ी करने वाले कार्यकर्ता बीजेपी के है ही नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक गणपत गायकवाड द्वारा की गई फायरिंग निंदनीय है। उनके समर्थक महायुती में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। बेफिजूल का हंगामा कर यदि वे सोचते होंगे कि विधायक गणपत गायकवाड को जमानत मिलेगी तो यह उनका भ्रम है। लांडगे ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि महायुती में फूट डालने की कोशिश करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।