ठाणे में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रैकेट चलाने वाले आरोपी ‘गॉड मैन’ समेत 7 लोग गिरफ्तार 

Spread the love

ठाणे में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रैकेट चलाने वाले आरोपी ‘गॉड मैन’ समेत 7 लोग गिरफ्तार 

जल्द अमीर बनने की चाहत रखने वाली महिलाओं से अनुष्ठान की आड़ में चल रहा था कालाधंधा। रैकेट में 2 महिलाएं भी शामिल, अब तक 17 लोगों को बनाया शिकार

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

ठाणे – ठाणे में अमीर बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अनुष्ठान करने की आड़ में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी ‘गॉड मैन’ समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने उक्त जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रैकेट की जांच राबोडी से 15 साल की लड़की के लापता होने और अपहरण का मामला दर्ज किए जाने के बाद शुरू हुई।

अधिकारी ने आगे बताया कि जांच में 25 फरवरी को असलम खान और सलीम शेख नाम के दो लोगों की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने पुलिस को मुख्य आरोपी साहेबलाल वजीर शेख उर्फ यूसुफ बाबा के बारे में बताया, उसे कुछ समय बाद पकड़ लिया गया। अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि यूसुफ बाबा और उसके सहयोगियों ने काले जादू के माध्यम से अमीर बनाने का वादा करके आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लुभाया और कुछ अनुष्ठानों में महिलाओं को नग्न अवस्था में शामिल किया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के मोबाइल फोन से अन्य सबूत और इन अनुष्ठानों के कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। ठाणे क्राइम ब्रांच-1 के इंस्पेक्टर कृष्णा कोकनी ने कहा कि हमारा मानना है कि इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इन्होंने कम से कम 17 लोगों को जाल में फंसाया। सात गिरफ्तारियां ठाणे, पालघर के वसई और पड़ोसी मुंबई से की गईं है।

सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत अपहरण, बलात्कार, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में राबोडी थाने में मामला दर्ज किया गया है और इस रैकेट की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय व अघोरी प्रथाओं और काला जादू रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम 2013 के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon