वेयरहाउस मालिक ने गोदाम में रखा 6 कंपनियों का 6 करोड़ का माल ही बेच दिया

Spread the love

वेयरहाउस मालिक ने गोदाम में रखा 6 कंपनियों का 6 करोड़ का माल ही बेच दिया

दो लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भिवंडी – तालुका अंतर्गत रहनाल इलाके में एक वेयरहाउस के गोदाम में रखा 6 कंपनियों का 6 करोड़ का माल गोदाम मालिक द्वारा बेचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस बिना माल के मालिकों की सहमति माल बेचने वाले वेयर हाउस के दो मालिको पर मामला दर्ज कर लिया है।

भिवंडी ग्रामीण परिसर में तकरीबन 25 हजार के आस पास वेयर हाउस व गोदाम है। इन गोदामों में विभिन्न कंपनियों द्वारा भारी मात्रा में माल इकठ्ठा कर रखा जाता है, आर्डर आने के बाद इसे बिक्री के लिए दूसरे शहरों में भेजा जाता है। माल रखने के एवज में रोज का भाड़ा माल रखने वालों द्वारा वेयरहाउस को भुगतान किया जाता है। उक्त घंधा यहां गोदामों में जोरो से किया जाता है। पुलिस के अनुसार स्थानीय राहनाल गांव में जयंती लाल देढिया और जयेश जयंती लाल देढीया का जयेश स्टोरेज नामक वेयर हाउस है। इसी वेयर हाउस में सितंबर माह से अभी तक श्री सांईनाथ मार्केटिंग का 1,95,55,162 रूपये का माल, सुनिल एंटरप्राइज कंपनी के 1,95,55,162 रूपये का माल, जी रब टेक कंपनी का 39,01,537 रूपये का माल, जेनिथ इंडस्ट्रियल कंपनी का 1,62,00,000 रूपये का माल, इलास्टोकेमो इम्पेक्स इंडिया कंपनी का 1,53,31,779 रूपये का माल और अदानी इंटरनेशनल कंपनी के 79,560 रूपये का माल सहित कुल 6 करोड़ 50 लाख 21 हजार 741 रूपये का विभिन्न माल इकठ्ठा करके रखा गया था। लेकिन वेयर हाउस मालिकों ने उक्त सभी उस माल की बिक्री बिना उनके मालिकों को बताए बेचकर कर विश्वासघात किया है। इस मामले में नारपोली पुलिस ने मुलुड निवासी व्यापारी सुरेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर जयंती लाल देढिया और जयेश जयंती लाल देढीया के खिलाफ भादंवि की धारा 407,409,34 के तहत केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon