शिवसेना-बीजेपी विवाद में अब मनसे भी कूदी, राजनीतिक पारा गरमाया
विधायक राजू पाटील ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, सांसद शिंदे को दी नसीहत
कहा-आदत से मजबूर है बीजेपी
आकीब शेख
कल्याण – बीते चार दिनों से कल्याण लोकसभा का राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है। इस सीट को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना में तनातनी देखने को मिल रही है। वर्तमान में शिवसेना पक्ष प्रमुख एवं राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र डॉ.श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा के सांसद है। वहीं हाल ही में जो तीन राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आए हैं, उससे बीजेपी का कॉन्फिडेंस पूरी तरह हाई है। यहीं कारण था कि जीत का जश्न मनाते वक्त बीजेपी के विधायक गणपत गायकवाड ने कल्याण लोकसभा सीट पर दावा कर दिया। जिसके बाद सांसद श्रीकांत शिंदे और विधायक गणपत गायकवाड एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। सत्ता में शामिल दोनों दलों के नेताओं के बीच छिड़ी जंग में मनसे भी कूद पड़ी है। कल्याण लोकसभा के अधीन आने वाले कल्याण ग्रामीण सीट से एमएनएस के विधायक राजू पाटील ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हाल ही में जो तीन राज्यों के नतीजे आए हैं, उसमें बीजेपी को बंपर जीत मिली है। और बीजेपी की यह आदत है जब भी वह अच्छी स्थिति में होती है तब वह छोटे राजनीतिक दलों को दबाने का काम करती है। कल्याण लोकसभा में भी ऐसा हो सकता है, इसे नकारा नहीं जा सकता। साथ ही विधायक राजू पाटील ने सांसद शिंदे को एक नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कल्याण लोकसभा में 6 विधायक हैं। उन विधायकों को साथ लेकर उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर अभ्यास करेंगे तो भविष्य में यह सांसद शिंदे के लिए फायदेमंद होगा।