21 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजिनियर की काली करतूत, मोबाइल रिपेयरिंग की आड़ में करता था लड़कियों को ब्लैकमेल 

Spread the love

21 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजिनियर की काली करतूत, मोबाइल रिपेयरिंग की आड़ में करता था लड़कियों को ब्लैकमेल 

लड़कियों की निजी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर करता था बलात्कार। एमबीवीवी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – मुंबई पुलिस ने एक मोबाइल फोन मैकेनीक को गिरफ्तार किया है जो नाबालिग लड़कियों के मोबाइल फोन रिपेरिंग के बहाने उनकी निजी तस्वीरें चोरी कर ब्लैकमेल करता और लड़कियों से जबरन रेप करता था। पुलिस ने बताया कि ऐसे ही एक लड़की से आरोपी ने सोशल मिडिया पर दोस्ती की और फिर प्राइवेट फोटो के जरिये बदनाम करने की धमकी देकर कथित तौर पर रेप किया। पुलिस आरोपी युवक को पिछले एक महीने से तलाश कर रही थी। पुलिस ने शक जाताया है कि आरोपी इसी तरह की अन्य घटनाओं में भी शामिल हो सकता है, जिसकी जाँच की जा रही है

मीरा भायंदर – वसई विरार पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक की पहचान 21 वर्षीय आदित्य भगत के रूप में हुईं है। मामला तब प्रकाश में आया जब नालासोपारा की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की कोशिश किया।

दरअसल आरोपी लड़के ने उक्त लड़की से दोस्ती के लिए फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, वह उन्हीं लड़कियों से दोस्ती करता था जो उसकी दुकान पर अपना मोबाइल फोन रिपेयर कराने आती थी। रिपेयरिंग के दौरान वह लड़कियों की प्राइवेट फोटो चुरा लेता था। कुछ दिन सोशल मीडिया पर चैटिंग करने के बाद आरोपी लड़कियों को मिलने बुलाता और उसका नाजायज फायदा उठाता। पुलिस के अनुसार जब उक्त लड़की और आरोपी गेस्ट हाउस में मिले तो आरोपी ने लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई जिसे लड़की ने नकार दिया।

इसके बाद आरोपी युवक ने लड़की को उसकी तसवीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी, कथित तौर पर लड़की का रेप हो जाने के बाद लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,376(2)और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) की धाराओं के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया है।

एमबीवीवी क्राइम ब्रांच के पीएसआई हितेंद्र विचारे ने बताया कि मामला संवेदशील होने के चलते उन्होंने भी पुलिस के साथ मिलकर जाँच शुरू कर दी। मोबाइल डेटा और अन्य तकनिकी पहलूओं की जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी आदित्य भगत को भायंदर स्थित उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच अधिकारी ने बताया कि ज़ब हमने उन मोबाइल के सभी आईएमईआई नंबरों की जाँच की तो पता चला कि जिनके माध्यम से पीड़ितों को कॉल और मैसेज भेजे गये थे वे सभी मोबाइल फोन आरोपी की दुकान पर रिपेयरिंग के लिए लाये गये थे। पुलिस अब इस बात की जाँच कर रही है कि आरोपी ने और कितनी लड़कियों से संपर्क किया और उन्हें ब्लैकमेल कर उनके साथ जबरन रेप किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon