महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है आर मॉल के पास बना पाड़चारी पुल
युवती का मोबाइल छीनकर भाग रहे आरोपी को राहगीरों ने पकड़ कर किया चितलसर पुलिस के हवाले। इसी पुल पर पिछले साल भी नाबालिग से हुआ था दुष्कर्म
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – ठाणे घोडबंदर रोड स्थित आर माॅल के पास बने स्काईवाक पुल पर रस्ता पार करते समय एक युवती का मोबाइल फोन छीनकर उसे धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। एक साल पहले भी इसी पुल पर एक नाबालिग लड़की से रेप की घटना हुईं थी। ऐसी घटनाओं के चलते रस्ता पार मरने के लिए बनाये गये पादचारी पुलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है।
दिवा की रहने वाली 26 वर्षीय लड़की घोडबंदर रोड के मानपाडा इलाके में एक निजी कंपनी में काम करती है। करीब एक महीने पहले ही उसने 25 हजार रूपये का मोबाइल ख़रीदा था। रविवार को युवती काम के सिलसिले में मानपाडा आई हुईं थी, रात 8 बजे के करीब अपने घर की ओर निकली और रस्ता पार करने के लिए आर माॅल के पस बने पादचारी पूल पर चलने लगी। उसी समय एक अंजान युवक उसके पीछे आया और उसने युवती का मोबाइल फोन छीन लिया, इस छिना झपटी के दौरान युवती गिर पड़ी। इसके बाद उक्त चोर ने युवती को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी। चोर के कुछ दुऱ जाते ही युवती ने चिल्लाना शुरू किया तभी पुल लड़ चल रहे अन्य यात्री विनायक कुडेकर, राहुल राठोड और आनंद गुप्ता ने मिलकर चोर को पकड़ लिया।
चोर को पुलिस थाने लाया गया तब उसने अपना नाम आतिष धीवर बताया। उक्त मामले में चितलसर पुलिस थाने ने अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की इसी पादचारी पूल पर पिछले साल अगस्त 2022 में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।