भिवंडी शहर के बंद घर में चोरी करने वाले दो चोर 6 घंटे में गिरफ्तार
डेढ़ लाख के चोरी किये गए आभूषण बरामद
भिवंडी – भिवंडी के शान्ति नगर इलाके के चिस्तिया मस्जिद के पास स्थित महिला के बंद घर में हुए चोरी के मामले को पुलिस ने 6 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए 1 लाख 61 हजार रूपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किया है।
शांतिनगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर ने बताया कि स्थानीय शांतिनगर इलाके के चिस्तिया मस्जिद के पास निज़ाम की गली में रहने वाली शाइन खातून मोहम्मद हसीन अंसारी (30) मोती पिराने का काम करती है। दिवाली पर बच्चों की छुट्टी होने के कारण शाइन अपने बहन के साथ कल्याण के हाजी मलंग पहाड़ पर जियारत के लिए पूरे परिवार के साथ गई थी इस दौरान वह दो दिन वहीं रुक गई। लेकिन जब वापस आई तो देखा के उस के घर का न सिर्फ ताला टूटा है बल्कि घर में रखी अलमारी अलमारी से 1 लाख 61 हजार रुपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण भी चोरी हो गए है।जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत शांति नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। सीनियर पीआई शंकर इंदलकर ने बताया कि इसी पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहायता से इस चोरी के मामले को महज़ 6 घंटे में सुलझाते हुए इसमें शामिल 2 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनका नाम रेहान अन्सारआलम अन्सारी (22) और मो. दानिश रियाज अहमद अन्सारी (28) है। जो गायत्री नगर के रहने वाले है। जिन्हे भादवड़ पाइप लाइन इलाके से जाल बिछा कर पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के सोने, चांदी के आभूषण बरामद किया है।