चाकू की नोंक पर लूटने वाले दो गिरफ्तार
कल्याण क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे में आरोपियों को धर दबोचा
आकीब शेख
कल्याण – चाकू की नोंक पर एक व्यक्ति को लूटने वाले दो आरोपियों को कल्याण क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम अक्षय उर्फ सोनू किशोर दाते उम्र 22 और रोहित अनिल भालेराव उम्र 23 वर्ष बताया गया है। पुलिस के मुताबिक अक्षय दाते एक शातिर अपराधी है, जिसे पुलिस ने मुंबई ठाणे और रायगढ़ जिले से जिलाबदर किया था। इस विषय में कल्याण क्राइम ब्रांच के इंचार्ज नरेश पवार ने बताया कि शिकायतकर्ता हर्षद सरवदे 14 तारीख की सुबह लगभग 7 बजे डोंबिवली की चिमनी गली में एक नाश्ते की दुकान पर चाय पी रहे थे। इस दौरान अभियुक्तों ने चाकू दिखाकर उनके साथ जबरन लूटपाट की। इस घटना को लेकर डोंबिवली के रामनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई और कल्याण क्राइम ब्रांच यूनिट-3 को मामले की जांच सौंपी गई। पुलिस हवलदार सचिन वानखेड़े को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर राहुल मस्के की टीम ने डोंबिवली के दत्तनगर इलाके से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों पर विविध पुलिस थानों में गंभीर प्रकार के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।