चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक यात्री की मौत, दूसरा हुआ घायल
डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस एक्सप्रेस की चपेट में आया यात्री
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण में चलती ट्रेन से उतरते वक्त डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक यात्री की मौत तो दूसरा यात्री घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह 9:40 मिनट पर कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर हुआ। दरअसल पुणे से मुंबई आने वाली 12124 डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस, मध्ये रेलवे के कल्याण स्टेशन पर नहीं रुकती। फरीद अंसारी और रियाज अंसारी नामक दोनों यात्री पुणे से कल्याण आने के लिए डेक्कन एक्सप्रेस में सवार हुए थे, लेकिन जब ट्रेन कल्याण में नहीं रुकी तो उन्होंने जान जोखिम में डाल कर चलती ट्रेंन से उतरने की कोशिश की। यह कोशिश दो में से एक यात्री के लिए जानलेवा साबित हुई। हादसे में फरीद की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल रियाज को मरहम पट्टी करने के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि फरीद और रियाज दोनों सगे भाई है, और हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बच गया है।