फायरिंग के बाद बाहर भागने की फिराक में था आरोपी

Spread the love

फायरिंग के बाद बाहर भागने की फिराक में था आरोपी

कल्याण क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर उसे दबोचा

हत्या के इरादे से चलाई थी दोस्त पर गोली

आकीब शेख

कल्याण – शहाड के बंदरपाड़ा में हुई फायरिंग के मामले में कल्याण क्राइम ब्रांच ने गोली चलाने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम उमेश प्रमोद खानविलकर है जो वडवली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज किशोर शीरसाठ के अनुसार उमेश ने पुरानी रंजिश के चलते सुशील मोहंतो पर गोली चलाई। गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने उसे खड़कपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है।

ज्ञात हो कि कल्याण से सटे शहाड में बुधवार को उमेश खानविलकर और सुशील मोहंतो अन्य दोस्तों के साथ बैठ कर गपशप कर रहे थे। उमेश और सुशील के बीच पुराना झगड़ा था। बातचीत के दौरान दोनों में कुछ बहस हुई। इस दौरान अचानक उमेश ने उसके पास मौजूद देसी कट्टे से सुशील पर गोली चला दी। बचाव में सुशील ने अपना हाथ आगे किया लेकिन गोली हाथ के पंजे को चीरते हुए मुंह में जा लगी। घायल अवस्था में उसे मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में कल्याण के खड़कपाड़ा थाने में धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने कल्याण क्राइम ब्रांच को केस की जांच सौंपी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी उमेश रेलवे के जरिए बाहर भागने की फिराक में था। यही कारण है कि पुलिस की टीम ने शहाड रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाया और रात करीबन एक बजे उमेश को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे खड़कपाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon