एमआईडीसी क्षेत्र में पाइपलाइन फटने से सैकड़ों लीटर पानी बरबाद
आकीब शेख
कल्याण- डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र में शिलफाटा रोड के किनारे पिंपलेश्वर मंदिर के पास बुधवार रात 600 मिमी व्यास वाली एमआईडीसी पानी की पाइप फट गई। पाइपलाइन फटने से सैकड़ों लीटर पानी बरबाद हो गया। एमआईडीसी के अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत का काम शुरू कर दिया। हालांकि एमआईडीसी ने जलापूर्ति लाइन की मरम्मत कर दी थी, लेकिन दोबारा पाइप फटने से खबर लिखे जाने तक नियमित जलापूर्ति नहीं हो पाई। पाइपलाइन फटने से गुरुवार की सुबह एमआईडीसी आवासीय, औद्योगिक प्रभाग, 27 गांव क्षेत्र में पर्याप्त दबाव से जलापूर्ति नहीं हो सकी। गुरुवार की सुबह नियमित समय पर पानी नहीं आने से निवासी निराश हो गये। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह-सवेरे का वक्त जब लोगों को ऑफिस और रोजगार के लिए जाने की जल्दबाजी रहती है, ऐसे वक्त में पानी नहीं आने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी। बतादें कि पिछले दो वर्षों के दौरान काटई, खिड़काली, देसाई क्षेत्र में कई बार जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन फट चुकी है।