पकड़ा गया बैटरी चोर, लाखों रुपये का माल बरामद
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने औरंगाबाद में यात्रा के दौरान एक्साइड कंपनी का बैटरी कंटेनर से गबन करने वाला आरोपी सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। टीम ने कुल 14,41,210 रुपये का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई परिमंडल 2 (डीसीपी) पौणिमा श्रींगी चौगुले व एसीपी विनायक नरळे के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) सैय्यद जिलानी के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के स.पो.नि. सचिन सानप की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी है। पुलिस के अनुसार, 2 अक्टूबर 2023 को वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक गुप्त मुखबिर से सूचना मिली कि राजीवली गांव से बाजू की ओर जाने वाली सड़क पर राजप्रभा इंडस्ट्रीज के सामने एक रिक्शा चालक अपने रिक्शा से चोरी की बैटरी बेच रहा है। उक्त सूचना की पुष्टि करने और कानूनी कार्रवाई करने के बाद प्रभारी अधिकारी, वालीव पुलिस स्टेशन, अपराध जांच शाखा के एपीआई सचिन सनप और टीम को आदेश दिया गया, तदनुसार, अपराध का पता लगाने वाली टीम ने एक गुप्त मुखबिर की मदद से आरोपी नवीन सुरज कामटी (29), निवासी-वसई पूर्व व मूलनिवासी जि. दरभंगा राज्य बिहार को जाल बिछाकर रिक्शा सहित हिरासत में लिया। उसके रिक्शे में एक्साइड कंपनी की 9 नई बैटरियां मिलीं, आगे की जांच करने पर उन्हें एक्साइड कंपनी की कुल 1545 बैटरियां मिलीं, जिनकी कीमत 14,41,210 रुपये आकी गयी है। आरोपी के खिलाफ वालीव थाने में कलम 124 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक,उक्त सामान कहां से चोरी हुआ है, इसकी पूछताछ करते हुए शिवुर थाना, औरंगाबाद ग्रामीण स्थित अपराध रजि.नं. 244 /2023 धारा 406 के तहत केस दर्ज होने की सूचना प्राप्त हुई है।