फिर शर्मसार हुआ शिक्षक – छात्र का रिश्ता। मनसे नेता अविनाश जाधव के दखल के बाद हुईं शिक्षक की गिरफ़्तारी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – शिक्षक योगेश अहिरे – 48 को कलवा पुलिस ने 10वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। योगेश अहिरे कलवा के एक स्कूल में चीत्रकला का शिक्षक था। 9 सितंबर को जब पीड़ित छात्रा टीचर के कमरे में गई तो योगेश अहिरे ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद पीड़ित बच्ची रोते हुए क्लास में आई। उसने यह घटना अपने सहपाठियों के साथ-साथ स्कूल प्रिंसिपल को भी बताई। इसके बाद प्रिंसिपल ने अहिरे से पूछताछ की।
साथ ही पीड़ित बच्ची ने घर जाकर घटना अपने माता-पिता को भी बताई। पीड़ित छात्रा के पिता ने इस मामले में मनसे नेता अविनाश जाधव को जानकारी देते हुए उनसे मदद मांगी। मंगलवार को अविनाश जाधव मनसे कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल गये और स्कूल प्रशासन से आरोपी शिक्षक अहिरे के इस कुकृत्य पर जवाब माँगा। लड़की के माता-पिता की शिकायत और पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर कलवा पुलिस ने मामला दर्ज कर योगेश अहिरे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जाँच पुलिस टीम कर रही है।