नोटों की गिनती करते वक्त ठग ने उड़ाए पैसे
बैंक में ग्राहक को सीरियल नंबर का दिया था झांसा
आकीब शेख
कल्याण – बैंक से निकाले हुए पैसों में नोटों के सीरियल नंबर का झांसा देकर एक अज्ञात व्यक्ति ने मनोज खाड़े नामक ग्राहक को चंद मिनटों में हजारो का चूना लगाकर चंपत हो गया। घटना डोंबिवली के विष्णुनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक कोपरगांव के रहने वाले मनोज खाड़े नामक व्यक्ति डोंबिवली नागरिक सहकारी बैंक की विष्णुनगर शाखा में पैसे निकालने गया था। उसने बैंक से 12 हजार 670 रुपए निकाले। पैसे निकालने के बाद वह गिनती करने लगा। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति मनोज के पास आया और कहा कि, आपके नोटों का सीरियल नंबर बराबर नहीं है। उसके बाद वह मनोज से पैसा लेकर नोटों की गिनती करने लगा। गिनती के वक्त बड़ी चालाकी से उसने 6 हजार 500 रुपय दबा लिए। शेष रकम मनोज को वापस कर कहा कि नोटों का सीरियल नंबर बराबर नहीं है, आप दुबारा काउंटर पर चेक करा लीजिए। मनोज जैसे ही कैश काउंटर की ओर बढ़ा, वह अनजान व्यक्ति गायब हो गया। काउंटर पर जाने के बाद मनोज ने जब वापस पैसों की गिनती की, तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। इस मामले में मनोज खाड़े की शिकायत पर विष्णुनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, और बैंक में लगे सीसीटीवी के माध्यम से ठग की तलाश शुरू कर दी है।