नवविहाहित पती-पत्नी में झगडे के बीच हाथापाई से पत्नी हुईं बेहोश, तो पती ने उसे मरा हुआ समझ कर खुद कर ली आत्महत्या

Spread the love

नवविहाहित पती-पत्नी में झगडे के बीच हाथापाई से पत्नी हुईं बेहोश, तो पती ने उसे मरा हुआ समझ कर खुद कर ली आत्महत्या

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े के दौरान पति ने अपनी पत्नी के कान पर जोरदार मुक्का मार दिया, जिससे पत्नी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। हालांकि कुछ देर बाद ज़ब वह होश में आई तो देखा कि उसके पती ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है। मुक्का कनपटी पर लगने के चलते बेहोश हुईं पत्नी को देख उसका पति डर गया और उसे मरा हुआ समझकर मारे डर के उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक युवक का नाम रंजीत राजेश देवेन्द्र – 22 है और वह एक कूरियर कंपनी में डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करता था। पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र और उसकी पत्नी अभिरामी – 20 एक दूसरे से प्रेम के चलते कोर्ट में प्रेम विवाह किया था और दोनों वडाला के अंबेडकर नगर में रह रहे थे। देवेन्द्र की माँ और पिता उनके पास के इलाके में ही रहते हैं।

देवेन्द्र और अभिराम के बीच पिछले कुछ महीनों से लगातार झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते देवेन्द्र तनाव में था। रविवार शाम को दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो गई जो आगे चलकर लड़ाई में तब्दील हो गई। इसी बीच देवेन्द्र ने अपनी पत्नी के कान पर जोरदार मुक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर फिर पड़ी और काफी देर तक नहीं उठी। कुछ देर बाद अभिरामी को होश आया तभी उसने देखा कि देवेन्द्र पंखे से लटका हुआ है। उसने इसकी जानकारी पास में रहने वाली अपनी सास को दी। इसके बाद देवेन्द्र को सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में अभिरामी का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जब अभिरामी होश में आई तो उसने अपने पति को फांसी पर लटका हुआ पाया। परिस्थितिजन्य साक्ष्य किसी दुर्घटना का संकेत नहीं देते। वडाला टीटी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञानेश्वर अर्गडे ने कहा कि उक्त मामले में आकस्मिक मौत दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon