नालासोपारा पुलिस के चंगुल में आए तीन शातिर चोर
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : नालासोपारा पुलिस स्टेशन द्वारा चोरी के 3 तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जब्त कर लिया गया। इनकी गिरफ्तारी से 8 अपराधों का पर्दाफाश हुआ है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। यह सफलता डीसीपी (परिमंडल 3) सुहास बावचे व एसीपी राजेंद्र मोकाशी के मार्गदर्शन में नालासोपारा पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई.विजयसिंह बागल व पीआई (क्राइम) सचिन कोतमिरे के नेतृत्व में सपोनि.पंडीत मस्के की टीम ने दिलाई है। पुलिस ने बताया कि,नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता रफीकुल रझबअली गाझी (34), निवासी-नालासोपारा पश्चिम ने घरफोडी चोरी (16,900 रुपये) का केस दर्ज करवाया था।शिकायत में कहा था कि, काका श्री शहरब गाझी के घर अज्ञात चोर ने उपरोक्त चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर पर केस दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस ने बताया कि,वरिष्ठों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार अपराध जांच शाखा टीम के अधिकारी और कर्मचारी अपराध की जांच में जुट गए, अज्ञात आरोपी के संबंध में कोई जानकारी न मिलने पर प्राप्त साक्ष्यों एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध की जांच की गई, और आरोपी जुनेद अब्दुलकैस खान (28) व मोहम्मद यासीन पप्पु शेख (26) को गिरफ्तार कर लिया।यह पाया गया कि उसने उक्त अपराध किया है।