भिवंडी में महिला के गले से सवा लाख का मंगलसूत्र खींच कर चोर फरार
भिवंडी – भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय क्षेत्र में भले ही पुलिस की गश्त और नाकाबंदी चल रही हो, लेकिन महिलाओं की चेन और नागरिकों से मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कामतघर तड़ाली मार्ग पर रिक्शा से जा रही एक महिला के गले से चार तोले का मंगलसूत्र खींच लेने की घटना घटी है। चोर अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर गुजरते समय क्षेत्र के नागरिकों को धमकाते हुए फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कामतघर में रहने वाली मारोती गाजुला नाम की महिला पूजा के लिए पद्मानगर में अपने रिश्तेदार के घर गयी थी और रात करीब 10 बजे कामतघर स्थित अपने घर जाने के लिए वह वरलक्ष्मी मेडिकल के सामने रिक्शा से उतरी और जब महिला घर के सामने आई, रेनकोट पहने चोर पीछे से आया और महिला के गले से 1 लाख 20 हजार रुपए का मंगलसूत्र खींच लिया और इस घटना में महिला की गर्दन पर चोट आयी। जब आसपास के लोग एकत्र हुए तो चोर ने नागरिकों को गालियां दीं और आतंक मचाते हुए वहां से भागकर मुख्य सड़क पर आ गया और अपने साथी के साथ वहां से भाग गया, जो वहां पहले से दोपहिया वाहन लेकर खड़ा था। इस मामले में महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।