पेल्हार पुलिस को मिली बड़ी सफलता : आभूषण लूटने वाले दो लुटेरे धर दबोचे गए
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन को एक बडी सफलता हाथ लगी है, दरअसल,24 घन्टे के अंदर जबरन आभूषण चुराने वाले दो शातिर लुटेरे पकड़े गए। इनके पास से 1 लाख से अधिक का माल जप्त करते हुए 2 अपराधों को सुलझाया है। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 3) सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार थाने के सीनियर पी.आई.वसंत लब्दे, पीआई (क्राइम) विजय पाटील, पीआई (प्रशासन) शिवानंद देवकर व जांच अधिकारी पोउपनि तुकाराम भोपाले के नेतृत्व में अपराध जांच दल की टीम ने की है।
पुलिस ने बताया कि पेल्हार थाने अंतर्गत 3 सितंबर 2023 को,मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड,बर्मासेल पेट्रोलपंप स्थित शिकायतकर्ता दर्शना दत्ताराम खाडे (44) के साथ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने 65,000 रुपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र जबरन गले से छीन कर फरार हो गए थे। इस मामले में शिकायतकर्ता दर्शना ने पेल्हार थाने में अज्ञात लुटेरे के ऊपर कलम 392,34 के तहत मुकदमा दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बताया कि,29 अगस्त को,यह संदेह है कि दोनों अपराध एक ही आरोपी द्वारा किए गए थे, क्योंकि इसी तरह का अपराध वालीव पुलिस स्टेशन में किया गया था। इसलिए पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत लब्दे ने अपराध जांच शाखा के अधिकारियों को उक्त चेन की जबरन चोरी के आरोपी को जेल में डालने का आदेश दिया।उपरोक्त अपराध के अनुसरण में अपराध जांच शाखा अधिकारी द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध स्थल पर जाकर साक्ष्यों का बारीकी से निरीक्षण कर उक्त अपराध के अनुसंधान कौशल से आरोपी द्वारा अपराध में प्रयोग की गई बुलेट की संख्या ज्ञात किया, उक्त बुलेट के मालिक के माध्यम से, अपराध के मुख्य आरोपी मुलुंड, कुर्ला का पता लगाया गया, आरोपी भरत मोहनलाल पुरोहित (36),महेश भवरलाल भावत (30),दोनो आरोपी को डोंबिवली से हिरासत में लिए गए। यह आरोपी मूल निवासी जिला उदयपुर, राजस्थान राज्य के रहने वाले है। उसके पास से उक्त अपराध में प्रयुक्त एक सोने का मंगलसूत्र कीमत 60,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बुलेट कीमत 1,00,000 रूपये बरामद किया गया। कुल 1,60,000 रूपये का माल जप्त करते हुए दोनो गिरफ्तार कर लिया है तथा 2 अपराधों का खुलासा किया गया है।