लाखों रुपये ब्राउन शुगर व गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत विरार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने विरार पूर्व इलाके से एक 30 वर्षीय शख्स को ब्राउन शुगर व गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जप्त माल की कुल कीमत 2 लाख रुपये बताई गयी है। आरोपी के ऊपर विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, विरार थाने के सीनियर पी.आई.राजेन्द्र कांबले व पी.आई.अभिजीत मड़के के मार्गदर्शन में अपराध जांच शाखा के अधिकारी व कर्मचारी ने गुप्त सूचना के आधार पर विरार पूर्व के कारगिल नगर, मनवेल पाडा स्थित एक 30 वर्षीय शख्स को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि शख्स (राहुल बालासाहेब ओबांसे) के पास से 17 ग्राम वजन (1,70,000 रुपये) ब्राउन शुगर व 1 किलो 500 ग्राम वजन गांजा (30,000 रुपये) जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और तथा शिकायतकर्ता पुलिस कर्मीय (विशाल लक्ष्मण लोहार) की शिकायत पर विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट कलम 8 (क),21(ब),20 (ब) आईआई (ब) के तहत केस दर्ज किया गया है।आगे की विवेचना पुलिस द्वारा किया जा रहा है।