60 से अधिक हाउस ब्रैकिंग मामलों में वांछित चोर चढ़ा खार पुलिस के हत्थे। कई अपराधों से पर्दा उठने की उम्मीद, आरोपी के गैंग की जाँच में जुटी पुलिस
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई की खार पुलिस ने किशोर पवार उर्फ बंटी नाम के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 60 से अधिक मामले दर्ज हैं। चेंबूर पुलिस हाल ही में हुई चोरी के दो मामलों में उसकी तलाश कर रही थी।
बंटी टिटवाला का निवासी है, उसे पहले भी तीन बार तड़ीपार किया गया था, उसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से पहले पुलिस खार पश्चिम में चोरी के एक मामले में उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी उसी इलाके में अन्य घरों का निरीक्षण कर चोरी करने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले पुलिस उप-निरीक्षक हनुमंत कुंभारे और जांच कर्मियों की एक टीम बंटी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। उसके पास एक पेचकस और नकली चाबियां मिली हैं।
आरोपी एक गैंग का हिस्सा है और शक है कि इस गैंग ने खार इलाके में 35 चोरियां की हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने कहा कि उसके गिरोह के अन्य सहयोगियों के साथ-साथ उस स्थान के बारे में जानकारी मांगी जा रही है जहां उसने पहले चोरियां की हैं।