एटीएम सेंटर में हाथ की सफाई, बड़ी चालाकी से बदले एटीएम कार्ड
अज्ञात युवक ने रिक्शा चालक को लगाया लगभग लाख रुपये का चूना
कल्याण – एटीएम सेंटर में कार्ड की हेराफेरी कर एक रिक्शा चालक के खाते से तकरीबन एक लाख रुपया निकाले जाने का मामला उजागर हुआ है। यह घटना बाजारपेठ पुलिस थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक गोविंदवाड़ी रेतीबंदर के रहने वाले रिक्शा चालक गुलाम मोहम्मद हसन शेख 2 और 3 अगस्त की दोपहर बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन में पैसे जमा करने गए थे। पैसे डिपॉजिट करने के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फस गया। उनके पीछे कतार में खड़े एक अज्ञात युवक ने कहा कि चाचा मैं आपका कार्ड निकाल देता हूं। मदद के नाम पर बड़ी चालाकी से हाथ की सफाई दिखाते हुए अज्ञात युवक ने कार्ड बदल दिए और रिक्शा चालक के जाने के बाद उनके कार्ड से 97 हजार 10 रुपये निकाल लिया। रिक्शा चालक गुलाम मोहम्मद के मोबाइल में मेसेज आने के बाद उनको पता चला कि उनके खाते से किसी ने रुपये निकाल लिया है। अगले दिन बैंक में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उनके खाते से पैसा निकाला गया। उन्होंने जब एटीएम कार्ड देखा तो उसपर किसी मारुती सोमा जादयार का नाम लिखा हुआ था। रिक्शा चालक गुलाम मोहम्मद समझ गए कि एटीएम में पैसा जमा करते हुए जिस अज्ञात युवक ने मदद करने के बहाने कार्ड निकालकर दिया था उसने ही कार्ड बदल दिया। उन्होंने इस घटना की शिकायत बाजारपेठ पुलिस थाने में की। बाजारपेठ पुलिस अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर सीसीटीवी के जरिए धोखाधड़ी करने वाले युवक की तलाश कर रही है।