तुलिंज पुलिस के गिरफ्त में आए फरार दो आरोपी

Spread the love

तुलिंज पुलिस के गिरफ्त में आए फरार दो आरोपी

अजहर शेख : संवाददाता 

नालासोपारा ; जान लेने की नियत से तलवार से जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर तुलिंज पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पौर्णिमा चौगुले-श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर व पुलिस निरीक्षक (अपराध) अमरसिंह पाटील के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन स. पो.नि.एम.डी.म्हात्रे की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि,नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर क्षेत्र में शिकायतकर्ता हुसैन अब्दुल रहमान शेख (निवासी- 101 रिया अपार्टमेंट, प्रगतिनगर, नालासोपारा पूर्व) के साथ जुलूस के दौरान हुए विवाद से नाराज होकर आरोपी ने अवैध गिरोह इकट्ठा किया व तलवार जैसे घातक हथियार से हुसैन के ऊपर वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। इस मामले में हुसैन ने तुलिंज थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था, जिसमे पुलिस ने आरोपियों पर कलम 307, 326, 324, 504, 141, 143, 144, 148, 149 व आर्म एक्ट कलम 4,25 तथा सह मपोका कलम 135 तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि,वरिष्ठजनों द्वारा उक्त अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु मार्गदर्शन एवं निर्देश दिये गये थे। इस मामले में,भले ही शिकायतकर्ता को आरोपी का पूरा नाम व पता नहीं पता था, फिर भी तकनीकी जानकारी के आधार पर और आरोपी का पूरा नाम और पता करके जांच की गई जिंसके बाद पुलिस ने आरोपी सलमान जमील खान उर्फ मेंटल (24) को विरार पश्चिम व अभिजीत महेंद्र टांग (21) को वसई माणिकपुर से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि, केस दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon