विधानसभा की सीढ़ियों पर सरकार के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन। 40 खोक्यांवर डल्ला, वारकऱ्यांवर हल्ला’ के नारे के साथ सरकार का घेराव
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह के पहले दिन विपक्ष काफी आक्रामक रहा। विपक्षी विधायकों ने विधानसभा की सीढ़ियों पर धरना प्रदर्शन करते हुए ’40 खोक्यांवर डल्ला, वारकऱ्यांवर हल्ला’ जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस नेता भाई जगताप समेत ठाकरे समूह के विधायक और कांग्रेस विधायक शामिल हुए।
पंढरपुर में वारकरियों पर हुए लाठीचार्ज का विपक्ष ने जमकर विरोध किया। विपक्षी दल के विधायकों ने सिर पर टोपी और हाथों में ताल लेकर यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी विधायकों ने ताल बजाकर सरकार की इस कार्रवाई का विरोध किया। विपक्षी पार्टी के विधायकों ने ’40 खोक्यांवर डल्ला, वारकऱ्यांवर हल्ला’ जैसे नारे भी लगाए।