बीएसयूपी घोटाला मामले में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग – विधायक संजय केलकर
ठाणे । ठाणे मनपा के बीएसयूपी योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले घर को मनपा अधिकारियों के मिली भगत के कारण बोगस लोगों को आबंटन किए जाने का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में शिवसेना शाखा प्रमुख सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था।जबकी डेढ़ साल पहले 7 सदस्यों की कमेटी बनी हुई थी लेकिन फिर भी संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई अबतक नही हुआ है। इसलिए विधायक संजय केलकर ने मनपा के घोटालेबाज अधिकारियों को निलंबित कर उनपर मामला दर्ज करने की मांग को अधिवेशन में किया। विधायक केलकर ने मीरा -भाईंदर में हुए बीएसयूपी घोटाले के साथ ही ठाणे महानगर पालिका में हुए बीएसयूपी घोटाले का मुद्दा अधिवेशन में उठाया और शहर को झोपड़पट्टी से मुक्ति मिले व गरीबों को उनका आशियाना मिले इसलिए केंद्र सरकार ने इस उद्देश्य से बेसिक सर्व्हिसेस फॉर अर्बन पुअर अर्थात बीएसयूपी योजना को लाया था लेकिन इस योजना में अब भ्रष्टाचार का कीड़ा लग गया है। शहर के धर्मवीर नगर में 2013 में बीएसयूपी योजना के तहत बनी इमारतों में फर्जीवाड़ा कर लोगों को घर वितरण किया गया।इस मामले में शिवसेना शाखा प्रमुख सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया था जिसके लिए डेढ़ साल पहले 7 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों पर आज तक कार्रवाई नही हुई। इस विषय को अधिवेशन में विधायक केलकर ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि महानगर पालिका के इन अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा? यह सवाल किया।साथ ही चौकशी समिति के दिए गए जानकारी के आधार पर एक माह के अंदर मामला दर्ज कराने की मांग राज्य सरकार से किया।इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मंत्री उदय सामंत ने कहा कि जांच कर कार्रवाई निश्चित तौर पर किया जाएगा यह आश्वासन दिया।