डुप्लीकेट प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदार पर केस दर्ज
कल्याण – पानी फिल्टर करने वाला केंट आरओ और हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाकर बेचने के मामले में कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने एक दुकानदार पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम अजय कुमार प्रजापति बताया गया है, जो कल्याण पूर्व के फिफ्टी-फिफ्टी ढाबा के पास पिसवली का रहने वाला है। कोलसेवाड़ी पुलिस के मुताबिक आरोपी चक्कीनाका में के.एल. सर्विस नाम की एक दुकान चलाता है। वह दुकान में केंट आरओ सिस्टम लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड नामक कंपनी का नकली सामान बनाकर ग्राहकों को बेचता था। पता लगने के बाद मीरारोड निवासी जाफर यूसुफ शेख की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने दुकानदार अजय कुमार प्रजापति के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।