कल्याण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने भरे गड्ढे
वाहन चालकों को मिली राहत
कल्याण – मोटरसाइकलें दुर्घटनाग्रस्त ना हो और वाहन आसानी से निकल जाए इस मकसद से कल्याण ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने शिवाजी चौक पर बड़े-बड़े गड्ढों को भरकर मानवता की मिसाल कायम की जो तारीफ के काबिल है। सोमवार को कल्याण ट्रैफिक के कर्मचारियों ने खुद जेसीबी की मदद से गिट्टी-सीमेंट और बालू का मसाला बनाकर बड़े-बड़े कई गड्ढों को भरा, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी। इस मामले में कल्याण ट्रैफिक के इंचार्ज गिरीश बने ने कहा कि यातायात नियंत्रण तो हमारा काम है, लेकिन मानवता के नाते ट्रैफिक कर्मचारियों ने एक छोटा सा प्रयास किया है, ताकि कोई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार ना हो। बतादें कि शहर में जगह-जगह गड्ढों की भरमार लगी हुई है। जिसमें कही ना कहीं महापालिका की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है।महापालिका प्रशासन कई बार ठेकेदारों को चेतावनी दे चुकी है फिर भी ठेकेदारों ने शहर के गड्ढों को सही ढंग से नहीं भरा जिसके लिए नागरिक प्रशासन को कोस रहे हैं। बरसात के दौरान आए दिन इन गड्ढों की वजह से मोटरसाइकिल सवार और राहगीर गिरते रहते हैं। इतना ही उनकी जान को खतरा भी बना रहता है। इसी कारण ट्रैफिक विभाग ने कल्याण के मुख्य चौराहे शिवाजी चौक पर बड़े गड्ढों को भरकर वाहन चालकों को राहत दी जिसकी प्रशंसा हो रहा है।