64 करोड़ रूपये से अधिक के जब्त की गई ड्रग्स को आतंकवाद निरोधी दस्ते ने किया नष्ट। गृहमंत्री अमित शाह रहे वर्चुअली मौजूद
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने सोमवार को 64.36 करोड़ रुपये की जहरीली ड्रग्स को नष्ट कर दिया है। इस मौके पर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल मौजूदगी में ‘ड्रग्स ट्रैफिकिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा’ विषय पर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था।
इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के दौरान अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नष्ट किए जाने वाले जहरीले और मादक द्रव्यों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर आतंकवाद विरोधी दस्ते, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई द्वारा 4 मामलों में जब्त किये गये कुल 161 किलोग्राम नशीले पदार्थ जिनकी अनुमानित मूल्य 64 करोड़ 36 लाख रुपये है को नवी मुंबई के तलोजा स्थित मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की भट्ठीयों में जलाकर नष्ट कर दिया गया। यह प्रक्रिया आतंकवाद निरोधी दस्ते के महानिदेशक सदानंद दाते के मार्गदर्शन में और विशेष पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुंभारे, नारकोटिक्स विनाश समिति के अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक (खुफिया) शीला साइली, नारकोटिक्स विनाश समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पूरी की गई।