वसई के एटीएम में लाखो रुपये की चोरी
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक एटीएम से अज्ञात चोर द्वारा 14 लाख से अधिक नगदी चोरी कर फरार होने की घटना सामने आई है। इस मामले में वालीव पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर कलम 380,427 के तहत केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, वसई पूर्व के भोईदापाडा क्षेत्र में 14 जुलाई को रात्रि 1 व प्रातः 5 बजे के दरम्यान अज्ञात चोर ने ‘हिताची पेमेंट सर्विसेस प्रा.लि.”पर्टी” नामक कंपनी की एटीएम मशीन दुकान में की अज्ञात चोर घुसकर, एटीएम मशीन के सामने लगे लोहे के दरवाजे को गैस कटर से काटकर कुल लाखों रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, वालीव पुलिस व क्राइम ब्रांच युनिट 2 की टीम पहुँची, जिसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता किरण दरेकर ने शिकायत में बताया कि उपरोक्त एटीएम से अज्ञात चोर ने कुल मिलाकर 14,83,300 रुपये नगदी चोरी की है। पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर पर उपरोक्त कलम के तहत केस दर्ज किया है।