तीन लाख से ज्यादा माल के साथ दो चोर धर दबोचे गए
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; वालीव पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन द्वारा मोबाइल टावर में बेस कार्ड अन्य मुद्दे माल चोरी करने के मामले में दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और 3 लाख से अधिक का माल जप्त करते हुए 4 अपराधों की गुत्थी सुलझाने में सफलता अर्जित की है। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पोर्णीमा चौघुले श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलास बर्वे व पो.नि.राहुलकुमार पाटील (गुन्हे) के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के स.पो.नि.ज्ञानेश फडतरे की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 29 मई 2023 को वसई पूर्व के पूजा पैराडाइज बिल्डिंग के परिसर में मोबाइल टॉवर के शेल्टर रूम में बेस बैंड कार्ड, जेनरेटर बैटरी और रेक्टी फायर यूनिट कुल 3,48,000 रुपये का माल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर फरार हो गए। इस मामले मद शिकायतकर्ता द्वारा वालीव थाने में अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने कलम 379 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि,उक्त अपराध की जांच के क्रम में अपराध के तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी (1).अखिलेशकुमार रामचंद्र गुप्ता (2).जहीर इस्तीयाक खान ऊर्फ सलीम को हिरासत में लिया।हिरासत में लेकर जांच करने पर पता चला कि उसने उक्त अपराध किया है, उपरोक्त अपराध में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपियों से आगे पूछताछ करने पर पता चला कि वालीव पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड पर 3 और अपराध घटित हुए हैं। मोबाइल फोन टावर चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी के पास से बेस कार्ड, बैटरी, पॉवर केबल वायर कुलमिलाकर 3,83,000 रुपये का जप्त किया गया है। तथा 4 अपराधों (कलम 379 ) का खुलासा हुआ है।