विकास के लिए सत्ता में हुए शामिल, हमने विचारधारा नहीं बदली

Spread the love

विकास के लिए सत्ता में हुए शामिल, हमने विचारधारा नहीं बदली

एनसीपी-बीजेपी गठबंधन पर प्रमोद हिंदूराव का बयान

कल्याण – राज्य और राष्ट्र की तरक्की के लिए हम सत्ता में शामिल हुए हैं। हमने हमारी विचारधारा नहीं बदली है। हम पुरोगामी विचारों पर ही चलेंगे ऐसा बयान एनसीपी अजित पवार गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदूराव ने दिया है। साथ ही उन्होंने ने जितेंद्र आव्हाड पर जमकर निशाना साधा। एनसीपी अब आतंकवादियों से मुक्त हो गई है। बिना नाम लेते हुए प्रमोद हिंदूराव ने जितेंद्र आव्हाड पर टिप्पणी की। हिंदूराव ने आगे कहा कि राज्य सरकार विकासकामों को गति प्रदान करने का प्रयास कर रही है। मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़कें, बिजली, पानी आदि जनहित से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए डिप्टी सीएम अजित पवार कटिबद्ध है। पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हिंदूराव ने कहा कि राजनीति में यह सब चलता है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे की आलोचना करते रहते हैं लेकिन आगामी समय में महाराष्ट्र में किसी एक पार्टी की सरकार नहीं बनेगी बल्कि गठबंधन वाली सरकार ही आएगी। इसलिए सभी को जोड़ने की कोशिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon