गोवंश की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
बोलेरो पिकअप से 8 जानवर बरामद
कल्याण – बाजारपेठ पुलिस ने बीती 10 तारीख को गौ तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। कल्याण के गोविंदवाड़ी पूल के नीचे जाल बिछाकर पुलिस ने महिंद्रा कंपनी की एक बोलेरो पिकअप जब्त की। इस पिकअप में गोवंश जाती के 8 जानवर मौजूद थे जिन्हें सुरक्षित बापगांव की गोशाला भिजवा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाजारपेठ थाने की डीबी टीम के हवलदार सचिन सालवी को गोवंश तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद थाना इंचार्ज सुनील पवार के आदेश पर पुलिस की टीम ने गोविंदवाड़ी पूल के पास जाल बिछाया। मौके से पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी जब्त कर गोवंश जाती के 8 जानवरों को गौ तस्कर के चंगुल से छुड़ाया। जानवरों में 4 बैल और 4 गायों का समावेश है। वहीं पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त साबिर महमूद हसन चौधरी के रूप में हुई है जो कल्याण के गोविंदवाड़ी का रहने वाला बताया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मुरबाड से जानवर लाकर कल्याण में किसी शकप फालके नामक व्यक्ति को बेचने वाला था। फिलहाल पुलिस ने सभी जानवरों को सही-सलामत भिवंडी तालुका के बापगांव स्थित गोशाला में भेज दिया है।