बिजली फेलुअऱ के चलते लिफ्ट में फंसी बच्चों की जान। अग्निशमन दल ने लिफ्ट का दरवाजा काटकर निकाला बाहर 

बिजली फेलुअऱ के चलते लिफ्ट में फंसी बच्चों की जान। अग्निशमन दल ने लिफ्ट का दरवाजा काटकर निकाला बाहर 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

कल्याण – कल्याण पश्चिम में स्थित एक प्रसिद्ध आवासीय परिसर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बुधवार सुबह अचानक बाधित हो गई। उस वक्त सोसायटी परिसर से एक नाबालिग लड़की छह माह के बच्चे को लिफ्ट में लेकर जा रही थी। बिजली आपूर्ति बाधित होते ही लिफ्ट बीच में ही रुक गई और दोनों बच्चे अंदर ही फंस गये। फायर ब्रिगेड द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जैसे ही सोसायटी में सूचना फैली कि 15 साल की एक लड़की और एक छोटा बच्चा लिफ्ट में फंस गया है, सोसायटी के सदस्यों ने तुरंत लिफ्ट को ऊपर-नीचे करके दोनों बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। सदस्यों के प्रयास अप्रभावी थे क्योंकि निकासी द्वार खोलने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं थे। तब तक नाबालिग लड़की और बच्चा अंदर अंधेरे में घबराहट और बेचैनी के चलते परेशान थे।

इसकी जानकारी कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के फायर ब्रिगेड को दी गई। अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रोलिक आरी की मदद से हैच दरवाजा काटकर नाबालिग लड़की और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon
%d bloggers like this: