अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया शातिर अपराधी
देसी पिस्टल और कारतूस बरामद
कल्याण – कल्याण पूर्व में अपराधी प्रवृत्ति के एक युवक को कोलसेवाड़ी पुलिस ने देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मनोज उर्फ मन्या बसवराज यादव बताया गया है। मन्या के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और मारपीट जैसे कई संगीन अपराध दर्ज है। इस आशय के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे ने बताया कि कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के एपीआई हरिदास बोचरे पाटिल को गुप्त जानकारी मिली थी कि साकेत कॉलेज के पास एक अज्ञात शख्स हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही कोलसेवाड़ी पुलिस ने साकेत कॉलेज परिसर में दबिश दी और मनोज उर्फ मन्या को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक देसी बनावट की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मन्या एक शातिर अपराधी है जिस पर क़त्ल, मारपीट और हत्या की कोशिश करने जैसे अनगिनत मुकदमें दर्ज है। फिलहाल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है। आखिर मनोज के पास पिस्टल कहां से आई ? वह किस मकसद से कल्याण पूर्व में बंदूक और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था ? क्या उसका इरादा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना तो नहीं था ? ऐसे कई सवाल मुंह उठाए खड़े हैं जिनका जवाब तलाशना पुलिस की जिम्मेदारी है।