नौकरी से निकाले जाने पर मालिक के दुकान में की चोरी

Spread the love

नौकरी से निकाले जाने पर मालिक के दुकान में की चोरी

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से नौकर को किया गिरफ्तार

कल्याण – नौकरी से निकाले जाने के बाद बदले की भावना से नौकर ने नकली चाबी बनाकर दुकान का ताला खोला और चोरी कर ली जिसका राज सीसीटीवी के जरिए खुल गया। डोंबिवली की रामनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल और नकद राशि बरामद कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार विकास बरबटे नामक युवक नथिंग बट चिकन शॉप में काम करता था। कुछ दिन पहले दुकानदार ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसी का बदला लेने के लिए विकास ने दुकान की नकली चाबी बनाई। रात के समय नकली चाबी से दुकान का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया और काउंटर में रखे 10 हजार रुपये एवं मोबाइल फोन लेकर चलता बना। जिसकी सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी के खिलाफ दुकानदार ने डोंबिवली की रामनगर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज में चेहरे पर कपड़ा बांधे एक संदिग्ध युवक जाते हुए नजर आया। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा शख्स विकास बरबटे है जिसे नौकरी से निकाला गया था। इसके बाद रामनगर पुलिस की टीम ने गहन जांच करके आरोपी विकास को डोंबिवली के सोनारपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने का बदला लेने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon