गांजा विक्री व 25 नशेड़ी बाजो पर एमबीवीवी पुलिस की कार्रवाई
अजहर शेख : संवाददाता
नालासोपारा ; सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन कर अराजकता फैलाने वालों पर एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 6 पुलिस स्टेशनों द्वारा नशेड़ी बाजो पर कार्रवाई की गयी है, जिसमे पुलिस ने कुल 25 नशेड़ियों व 1 गांजा विक्री करने वाले पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बता दे कि एमबीवीवी पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की विक्री और नशे का सेवन करने वालो पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में 27 जून को, आचोले, नालासोपारा, पेल्हार, वालीव, नायगांव और विरार पुलिस द्वारा अलग – अलग स्थानों (हनुमान नगर, भागवत टेकरी, वाकी पाडा, गुरुदत्त नगर, वाकनपाडा, आचोले रोड व धानिवबाग आदि) पर नशेड़ी बाजो पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में उपरोक्त पुलिस स्टेशनों द्वारा आरोपी सुशील चौबे, नावेद जावेद हुसेन, पप्पू, राहुल गुप्ता, दिंगबर शिंदे, प्रणय, निखिल, अतुल, मोहम्मद इरफान फुरकान, शाबुल्ला चौधरी, निजामुद्दीन शहा, रोहित पटेल, अजय शिरसाठ व रोहित आदि कुल 25 नशेड़ी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। इसी क्रम में 28 जून को विरार पुलिस ने फुलपाड़ा डैम स्थित एक 69 वर्षीय (कोमलप्रसाद जयसवाल) शख्स के पास 850 ग्राम वजन (10,000 रुपये) गांजा विक्री मामले में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।