धोकादायक इमारत के छत की स्लॅब का हिस्सा गिरा, कोई हाताहत नहीं
भिवंडी – भिवंडी शहर स्थित अजंटा कंपाउंड में एक धोकादायक घोषित इमारत की छत के स्लॅब का हिस्सा जमीन पर गिरने का मामला प्रकाश में आया है। धोखादायक इमारत की अधिकांश कमरे रहिवासियों से खाली हो गए थे. हादसे के फौरन बाद ही 4 कमरों में रह रहे 7 लोगों को इमारत से बाहर निकाल कर इमारत को सील कर कर इमारत की बिजली, पानी काटी जा चुकी है। हादसे में कोई जनहानि न होने से मनपा प्रशासन सहित रहिवासियों ने राहत की सांस ली है। मनपा आपत्ती व्यवस्थापन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजंता कंपाउंड घर क्रमांक 548 नवीन गौरीपाडा क्षेत्र में 44 वर्ष जुनी इमारत की हालत खस्ताहाल होने पर मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 4 सहायक आयुक्त गिरीष गोष्टेकर ने बरसात से पूर्व ही धोकादायक घोषित कर रहिवासियों से जीवन सुरक्षा की खातिर नोटिस देकर खाली किए जाने का निर्देश दिया था। 52 कमरों की इमारत में 48 कमरों में रहने वाले परिवार धोकादायक इमारत खाली कर चले गए बावजूद 7 लोग मनमानी रूप से जान हथेली पर लेकर इमारत में ही रहते थे। बुधवार देर रात को छत के स्लैब का आंशिक हिस्सा नीचे गिरने से हुई गूंज से क्षेत्र में खलबली मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मनपा आयुक्त विजयकुमार म्हसाल फौरन अजंता कंपाउंड पहुंच कर घटना का जायजा लिया। आयुक्त म्हसाल के निर्देश पर सहायक आयुक्त गिरीष गोष्टेकर,आपत्ती व्यवस्थापन विभाग प्रमुख फैजल तातली, भोईवाडा पुलिस, अग्निशामक दल ने इमारत में रहने वाले 7 लोगों को समझा बुझाकर बाहर निकाल कर पर्यायी व्यवस्था होने तक मनपा सांस्कृतिक भवन में सुरक्षित पहुंचा दिया है।