मैन होल सफाई कर्मचारी की मौत मामले में कार ड्राइवर सहित ठेकेदार गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई में मैन होल में उतरकर ड्रेनेज लाइन साफ कर रहे सफाई कर्मी पर एक शख्स ने कार चढ़ा दी। 21 जून को कांदिवली के दहाणुकर वाडी इलाके में हुए हादसे में सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था। रविवार को इलाज के दौरान सफाई कर्मी की मौत हो गई।
मृतक सफाई कर्मी की पहचान 37 साल के जगवीर यादव के रूप में हुई है। वहीं उनके ऊपर कार चढ़ाने वाले ड्राइवर की पहचान विनोद उधवानी के रूप में हुई है। हादसे की पूरी वीडियो घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कांदिवली पुलिस ने कार ड्राइवर और सफाई ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सेक्शन 279, 196, 336 और 304 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं ठेकेदार अजय शुक्ला को ड्रेनेज सफाई के दौरान सुरक्षा के जरूरी इंतजाम न करने के चलते गिरफ्तार किया गया है।