किरायेदार द्वारा फर्जी कागजात से घर हड़पने का मामला, पुलिस में मामला दर्ज
भिवंडी – बाजार पेठ एरिया में एक किरायेदार द्वारा भ्रष्टाचार के बल पर डुप्लीकेट घर पट्टी द्वारा बिजली मीटर लगाकर मकान के स्वामित्व का दावा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। असली मकान मालिक को फ्राड की जानकारी मिलने पर किरायेदार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने किरायेदार अमृतलाल देवराज शाह (65) के 420 का आपराधिक मामला दर्ज कर लिया बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंडई क्षेत्र ब्राह्मण आली, पूराने डाकखाना के पीछे घर नंबर 160 राजेन्द्र दत्तात्रय आंबवणे की माॅ कस्तूर दत्तात्रेय आंबवणे के नाम पर दर्ज है। किरायेदार अमृतलाल देवराज शाह (65) ने भिवंडी महानगर पालिका का नकली घरपट्टी बनाकर मकान पर अपना कब्जा दिखाते हुए नये बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन किया और बिजली मीटर लगा कर मकान खरीदी किए जाने का दावा लोगों से करने लगा। घर के आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी मिलने पर घर मालिक राजेन्द्र दत्तात्रय आंबवणे ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र देकर किरायेदार अमृतलाल देवराज शाह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया। पुलिस जांच के दौरान भिवंडी मनपा की घरपट्टी नकली साबित होने पर धूर्त, चालबाज किरायेदार अमृतलाल देवराज शाह के विरूद्ध शहर पुलिस ने ठगी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।