भिवंडी में शिवसेना के उप प्रमुख की कार पर हमला
भिवंडी – भिवंडी शहर में शिव सेना के उप शहर प्रमुख इमामुद्दीन अंसारी की कार पर हमला करने के इरादे से पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार शिवसेना शहर उप प्रमुख इमामुद्दीन अंसारी की शाहिद कुरैशी उर्फ शाहिद मेंढा से हाईवे स्थित केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल के बंगले पर किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसी आपसी मनमुटाव को लेकर दोनों में स्थिति मारपीट और झगड़े तक पहुंच गई।
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिवसेना भिवंडी उप शहर प्रमुख इमामुद्दीन अंसारी घटना की रात कुछ नागरिकों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल के घर हाइवे डाइव स्थित उनके घर गए थे। बंगले में शाहिद कुरैशी उर्फ शाहिद मेंढा भी वहां मौजूद था, काम खत्म कर जब घर जा रहा था। इसी बीच ठाणे भिवंडी बाईपास रोड पर मानकोली फ्लाईओवर से कुछ ही दूरी पर इमामुद्दीन की कार आ गई। तभी शाहिद कुरैशी और उसके साथियों ने उनकी कार के सामने रिक्शा खड़ा कर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन इमामुद्दीन कार से बाहर नहीं निकला तो हमलावरों ने कार पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले के बाद इमामुद्दीन अंसारी जान बचा कर उसी समय कार से नारपोली पुलिस स्टेशन गया। इमामुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। अंसारी ने आरोप लगाया है कि शाहिद कुरेशी एक खुन्नसी दिमाग का आदमी है जो मौका पाकर मेरे ऊपर कभी भी हमला कर सकता है, इस बात की शिकायत मैंने मुख्यमंत्री जी से कर दी है।